कॅरिअर को लेकर परेशान स्टूडेंट्स के लिये दिल्ली मे फ्री कॅरिअर गाईडेंस सेमिनार 21 मई को।
शेख सराय मे होने वाले सेमिनार मे एक्सपर्ट, कॅरिअर काउंसलर, टॉपर स्टूडेंट्स व संस्थाएँ मार्गदर्शन करेंगे : फारूक सिद्दीकी
|

नई दिल्ली: क्या आप अपने या बच्चे के कॅरिअर को लेकर परेशांन या कंफ्यूज़ड है? आप या आपका बच्चा 10th या 12th क्लास के बाद क्या कोर्स करे? जवाब नही मिल रहा? इन जैसे तमाम सवालों के जवाब के लिए दक्षिणी दिल्ली मे हौज़ रानी- खिड़की इलाके के नज़दीक शेख सराय के एक भव्य ऑडिटोरियम मे इस रविवार को होने वाले फ्री करियर गाईडेनस सेमिनार मे ज़रूर हिस्सा लें।
इस प्रोग्राम के आयोजक व देश भर में वर्षो से शिक्षा व रोज़गार के लिये कार्य कर रहे फारूक सिद्दीकी ने बताया कि ये प्रोग्राम मुख्यत: कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं और उनके पैरेंट्स के लिये खास तौर पर रखा गया है जिससे उनके कॅरिअर की सही रहनुमाई एक्सपर्ट के ज़रिये की जा सके और ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों का बेहतर मुस्तकबिल बन सके! फारूक सिद्दीकी ने बताया कि इस प्रोग्राम मे आस पास के एरिया के वो बच्चे जो आज कामयाब IIT इंजीनियर, Govt. या Private डॉक्टर, नामी वकील या कामयाब प्रोफेशनल वगैरह बन गये है वो भी अपने पैरेंट्स के साथ शामिल होंगे और अपने ज़ाती एक्सपिरिएंस और सफलता की टिप्स सब से शेयर करेंगे !
सेमिनार के एक अन्य आयोजक व शिक्षाविद् इरशाद अंसारी ने ज़्यादा से ज़्यादा छात्र ,छात्राओं और उनके पैरेंट्स को इस सेमिनार मे शामिल होने की अपील की और बताया कि ये सेमिनार ऑडिटोरियम,अवध भवन, FC-31, शेख सराय फेस- 2, PSRI अस्पताल के नज़दीक नई दिल्ली-17 (साकेत माल / कोर्ट वाली रोड पर पुष्प विहार के सामने) रविवार 21 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगा !
आयोजन से जुड़े डॉ. उवेस मंसूरी बताते है कि इस प्रोग्राम की एंट्री मुफ्त है, लेकिन आने से पहले स्टूडेंट्स को http://bit.ly/CGS21May23
लिंक पर रेजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है !
फारूक सिद्दीकी ने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन सिटीज़न यूनाईटेड फॉर एडुकेशन एंड डेवेलोपमेंट, खादिम ए इंसानियत फाउंडेशन, नेमाटेक इंफ्राकोन प्राईवेट लिमिटेड, आर एच टी मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक और शिरीन पब्लिक स्कूल के सहयोग से कर रही है!