सरकारी स्कूलों के लाखों बच्चों को अभी तक यूनिफार्म नहीं मिली: कमलनाथ

छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म नहीं मिलने के कारण घर के रंग-बिरंगे कपड़े पहनने पर मजबूर।

एम एस हसन, वरिष्ठ पत्रकार  
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि स्कूल जाने वाले नौनिहालों की उसे कोई फ़िक्र नहीं है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के एक से आठवीं कक्षा तक के शासकीय स्कूलों के लाखों बच्चों को अब तक स्कूल यूनिफार्म नहीं मिली है। नाथ ने सवाल किया कि क्या मध्यप्रदेश के नौनिहाल शिवराज सिंह सरकार की प्राथमिकता में कहीं नहीं है। कमलनाथ ने कहा कि स्कूली छात्र छात्रों के साथ आखिर इस तरह का सौतेला व्योहार क्यों किया जारहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि दो साल से सरकार द्वारा दी जाने वाला निः शुल्क यूनिफार्म नहीं मिले। यही कारण है कि बच्चे अपने घर के रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर स्कूल जाने पर मजबूर हैं। भोपाल सहित प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के यही हाल हैं। कमलनाथ ने कहा कि एक ओर सरकार बड़े बड़े वादे और कीमती लैपटॉप दिए जाने की बात करती है, लेकिन 600 रुपये में दो जोड़ी मिलने वाली यूनिफार्म नहीं दी जा रही है। सरकार लैपटॉप वितरण के लिए लाखों खर्च करके दिखावा कर रही है और लगभग 200 करोड़ रुपये लैपटॉप वितरण में खर्च किये गए। दूसरी तरफ स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म देने के लिए पैसे नहीं हैं। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तुरंत इस ओर ध्यान दें और यूनिफार्म मुहैया कराएं।