किसी के ज़ख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा – अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

बहनों ने खरीदी भाइयों के लिए राखियां।

0 99

साहिल राज की रिपोर्ट

तारापुर/मुंगेर: भाई-बहनों के त्यौहार रक्षा बंधन के एक दिन पहले राखी के बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। राखी की दुकानों पर लगी महिलाओं की भीड़ में एक ही आवाज सुनाई दे रही थी कि ‘ये भईया, जरा इसे दिखाना’। अत्यधिक भीड़ के कारण दुकानदारों को भी कई सेल्समैन भी रखने पड़े। इसके अलावा चूड़ियों की खरीदारी भी जमकर की गई।

गुरुवार को राखी का त्यौहार रक्षाबंधन है। इस लिए शहर में चूड़ी वाली गली, सब्जी मंडी, थाना चौक के सामने तमाम राखियों की दुकानें सजी हैं। इन दुकानों पर राखी की खरीदारी करने के लिए महिलाओं और युवतियों की खासी भीड़ दिखाई दी। भाइयों के प्रति प्रेम के आगे महंगाई भी बेअसर रही। सभी ने अपने भाइयों की कलाई सजाने के लिए मनपसंद राखियां खरीदीं।

ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी करने आ रहे हैं, जिसके चलते मुख्य बाजार व थाना चौक पर जाम की स्थिति बना रहा । रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में विशेष दुकानें सजाई गई है। वहीं छोटे बच्चे भी अपनी पसंद की राखियों के लिए मचल रहे । बच्चों की दुकानों पर कार्टून की विशेष राखियां देखी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.