नया बिहार बनाऊंगा, दिवंगत पिता के अधूरे सपने को करुंगा पूरा – चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री 

राम विलास पासवान की 78वीं जयंती समारोह में शरीक हुए लोजपा (आर) के नव निर्वाचित सांसद 

6

ANA/Indu Prabha

हाजीपुर: पद्म भूषण प्राप्त पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान की 78 वीं जंयती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिवंगत राम विलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित जन समूहों से कहा अपने दिवंगत पिता के अधूरे हैं को हर हाल में पूरा करुंगा क्यों कि आपलोगों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे अपार बहुमत से विजय बनाया उस पर हमेशा खरा उतरूंगा। हाजीपुर को देश की सबसे विकसित लोक सभा के रुप में देखना चाहता हूं। आगे उन्होंने कहा केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद इस इलाके के युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी मिले, प्रयास शुरु कर दिया हूं।अपने विभाग की योजनाओं के माध्यम से आपलोगों को बेहतर अवसर देने का काम करुंगा। उन्होंने यह भी कहा आपलोगों के सहयोग से विकसित हाजीपुर के साथ साथ नया बिहार बनाऊंगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख थे नव निर्वाचित सांसद वीणा देवी, अरुण भारती, शांभवी चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान, हुलास पाण्डे, कमलेश यादव, राम प्रवेश यादव, अनिल पासवान तथा अशफाक अंसारी आदि।