60 वर्षीय जान मुहम्मद चौधरी ने दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीता।

जर्नलिज्म टुडे संवाददाता
नई दिल्ली: कामयाबी उन्हें मिलती है जो अपनी किस्मत पर नहीं, अपनी हिम्मत पर भरोसा रखते हैं। जी हां इसी तरह का एक बहुत ही सुखद दृश्य करनैल सिंह स्टेडियम तुगलकाबाद नई दिल्ली में उसे समय देखने को मिला जब जान मोहम्मद चौधरी जिन्होंने दिल्ली स्टेट शूंटिंग चैंपियन में 60 साल के आयु ग्रुप में गोल्ड मेडल जीतकर स्टेडियम में उपस्थित सैकड़ो की संख्या में लोगों का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि अगर आपके अंदर हिम्मत, हौसला और जज्बा है तो फिर आप कितने आयु के हैं या आप किस उम्र में पहुंच गए हैं वह आपकी कामयाबी में रुकावट नहीं डालता। इस का जीता जागता उदाहरण जान मोहम्मद चौधरी ने 60 साल आयु के वर्गों के कंपटीशन में दिल्ली स्टेट शूंटिंग चैंपियन में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतकर एक नई कीर्तिमान बनाया है। हमारी ओर से और उनके सभी चाहने वालों की ओर से इस उपलब्धि पर जान मोहम्मद चौधरी को ढ़ेरों शुभकामनाएं एवं बधाई।