स्टार न्यूज टेलीविजन के सम्पादक मोहम्मद नौशाद उस्मानी को डॉक्टरेट पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
मोहम्मद नौशाद उस्मानी को डॉक्टरेट की honarary डिग्री मिलने पर मिडिया जगत में खुशी के साथ साथ उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतारें लगी हैं। जर्नलिज्म टुडे ग्रुप उनके डॉक्टरेट उपाधि मिलने पर ढेरों शुभकामनाएं एवम बधाई देता है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती क्षेत्र में एक मानद डॉक्टरेट पुरस्कार प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुल्क के विभिन्न क्षेत्र से लोग शामिल हुए।
स्टार न्यूज टेलिविजन के संस्थापक मोहम्मद नौशाद उस्मानी साथ साथ अलग अलग क्षेत्र के अनन्य 10 लोगों को उनके सामाजिक मानवीय शैक्षिक एवं सामाजिक सौहार्द के उन्नयन के लिए किया जा रहे निरंतर उत्कृष्ट प्रयासों हेतु (1)थिओफनी इंटरनॅशनल युनिव्हर्सिटी हैती (2)वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ रायटर्स पोएट्स अँड आर्टिस्ट्स पेरू (3)यब्रा स्कॉलर्स अँड फेलो युनिव्हर्सिटी फिलीपीन द्वारा डॉक्टर की मानक उपाधि और 2 व्यक्ति को डीलिट एवं एक व्यक्ति को एल एल डी, एक व्यक्ति को डी इस सी की डिग्री प्रदान की गई जिस पर स्टार न्यूज़ टेलीविजन परिवार सहित अन्य संस्थाओं द्वारा सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य के साथ महिलाओं के खिलाफ हिंसा मानवता के खिलाफ अपराधों की अस्वीकृति मानवता और वैश्विक शांति के पक्ष में अनेक काम के माध्यम से सम्मानित किया गया है जो विकास के उद्देश्यों के उपलब्धि में योगदान करते हैं यह सम्मान अध्यक्ष अनिल भट्कर , चीफ होस्ट प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल अकील, विजय रावत डायरेक्टर एनीमेशन कॉलेज अमरावती महाराष्ट्र, मोहम्मद जिलानी रिटायर्ड सिविल सर्जन, डॉक्टर स्पीच डॉक्टर बी जी खोबरागड़े रिटायर्ड जॉइंट सेक्रेटरी द्वारा यह सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर चीफ होस्ट प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल अकील ने कहा कि हम देश के अलग अलग क्षेत्र से ऐसे लोगों का चयन करते हैं जो एक लंबे समय से किसी भी फील्ड में विशाल कार्य करते हों जिस से सामाजिक भलाई और देश का विकास जुड़ा हो।
इस अवसर पर मुंबई से डॉक्टर अशफ़ाक उमर, तबस्सुम मनजूर नाडकर, नाजिमा रहबरी, के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।