25वा “झारखंड रत्न समारोह 28 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजन

27 नवंबर को समिति की दिल्ली चैप्टर की बैठक रखी गई है जिसमें चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

राँची: लोक सेवा समिति की 33वीं राष्ट्रीय सामाजिक बैठक और सम्मान समारोह न्यू दिल्ली में 25वा “झारखंड रत्न”, विशिष्ट सेवा सम्मान के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित है, समारोह 28 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के विभिन्न प्रदेशों से विभूतियां एवं समिति के सदस्य शामिल होंगे ! सम्मान हेतु चयन के लिए लोक सेवा समिति अपनी प्रविष्टिया विवरण ईमेल/whatsup 993492072 संदेश के माध्यम से भेजें, जिससे हम आपके आदरणीय नाम को शामिल कर सकें और आवश्यक तैयारिया कर सके।

नोट: ऐसे संस्था या यक्ति जिन्होंने स्वास्थ्य चिकित्सा कला संस्कृति समाज सेवा साहित्य खेल व्यवसाय और सद्भावना आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर अलग पहचान बनाया हो उन्हें चयन समिति द्वारा चयनित कर “विशिष्ट सेवा सम्मान,
“झारखंड रत्न” ( राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) के लिए नामो का प्रस्ताव भेज सकते है। समारोह की सफलता एवं कार्यक्रम की तैयारी हेतु 27 नवंबर को समिति की दिल्ली चैप्टर की बैठक रखी गई है जिसमें चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

सादर,
मोहम्मद नौशाद
अध्यक्ष
प्रोफेसर हरमिनदरवीर सिंह महासचिव
लोक सेवा समिति
+91 9934192072
ईमेल: lokseva16@gmail.com