गणतंत्र दिवस ने हमें खुले आसमानों में सांस लेने का अधिकार दिया है, यह भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की मज़बूत बनाता है: शेख़ सुलेमान, भावी उम्मीदवार फरक्का विधान सभा

मुर्शिदाबाद: सुलेमान शेख़ ने मुर्शिदाबाद के फरक्का विधान सभा के तिलडंगा गांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया और फरक्का विधान सभा के लोगों को बताया कि यहां किसी को डरने घबराने की बात नहीं है। हमे डॉ. भीम राव आंबेडकर जी ने जो संविधान दिया है, उसमें हर नागरिक को खुले में सांस लेने अथवा अपने अधिकार को हासिल करने की आज़ादी दिया गया है। उन्हों ने कहा कि फरक्का के लोग यहां के नेता के डर के मारे अपने अधिकार की मांग भी नहीं कर सकते।

सुलेमान शेख़ ने कहा कि यहां की जनता को इतना डरा कर रखा है। सुलेमान शेख़ ने अपने भाषण मे कहा कि आज से आप लोग नहीं डरिएगा क्योंकि संविधान ने आपको अपना अधिकार व राइट दिया है और आप अपना अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं। इस संविधान के साथ आप लोगों के साथ हूं और रहूंगा इंशाअल्लाह। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां खुले आम ट्रकों से पैसे ज़ोर जबरदस्ती वसूला जाता है। उन्हों ने इसके बारे मे भी बताया कि किसी तरह का किसी को रंगदारी नहीं देना है। सुलेमान शेख़ ने स्वयं के बारे मे भी बताया कि मैं कितना ईमानदार हूं मेरे बारे मे मुर्शिदाबाद के आखिरी छोर से लेकर मालदा जिले के दूसरे छोर तक के नेता और झारखंड जो मुर्शिदाबाद से सटा हुआ है उसके बारे मे भी बोला कि झारखंड के लीडर व ब्यूरोकेट आदि से भी पूछ लीजिएगा। मै कितना ईमानदार हूं मुझे बोलने की आवश्यकता नहीं है। आख़िर में उन्हों ने कहा कि किसी भी तरह का कोई नाजायज तौर पर कोई परेशान करे तो मुझे एकबार याद जरूर कीजियेगा और बोला कि मै 2026 में फरक्का के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहूंगा। ये कह कर अपना भाषण खत्म किया।