उर्दू एवं हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार जावेद रहमानी को बुद्धिजीवियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
acfc की ओर से असलम चिश्ती ने दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब एकेडमी में भव्य समारोह में मुशायरा का आयोजन किया।

नई दिल्ली: ज़िंदगी एक अनवरत सफ़र है, लेकिन इस सफ़र में आप ख़ुद को कहाँ देखते हैं, यह आपको पता नहीं होता, लेकिन आपको इसका एहसास तब होता है और आपके काम को बहुत क़रीब से देखने वाले भी इसकी सराहना करते हैं। जी हाँ, जावेद रहमानी ग्रुप एडिटर सायबान एवं जर्नलिज्म टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ को उर्दू पत्रकारिता का सम्मान किसी मैडल से कम नहीं है ।

उर्दू पत्रकारिता, साहित्य और राजनीति के क़ुतुब मीनार कहे जाने वाले जाने माने बुद्धिजीवियों के हाथों से सम्मानित प्रसिद्ध पत्रकार जावेद रहमानी किए गए उनके इस सम्मानित से उर्दू एवं हिंदी मीडिया जगत में हर्ष व उल्लास का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा की मैं इस अवॉर्ड सम्मान को लेते हुए श्री असलम चिश्ती साहब का तहे दिल से शुक्रगुज़ार व आभार व्यक्त करता हूं।