सेक्टर-3 में चलाया जा रहा निःशुल्क सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र उड़ान सेवा ट्रस्ट द्वारा

फरीदाबाद : { मामेंद्र कुमार } / उड़ान सेवा ट्रस्ट द्वारा संस्थापक उषा रानी के द्वारा सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद(निःशुल्क)काफी समय से फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में 3125/सेक्टर-3 में चलाया जा रहा है।जिसमे बच्चो को फ्री में सिखाया जाता है।दिनांक19 अप्रैल 2021को इस प्रशिक्षण केंद्र की उड़ान सेवा ट्रस्ट की संस्थापक व उनकी सहयोगी मंजू जी सेक्टर-3 से मौजूद रही।

उड़ान सेवा ट्रस्ट की संस्थापक व उनकी सहयोगी मंजू जी ने सीखने वाले बच्चो का प्रियंका,महक, ज्योति,पूजा,रेखा,अंजलि,ईशु,रिद्धी, बबिता, अंजलि नागर,नंदिनी,सोनाली,दीपिका,गीतिका, मंजू जोशी,व अन्य बच्चो का हौंसला बढ़ायाऔर बच्चो की अध्यापिका गीता जी भी मौजूद रही।उषा रानी जी ने कहा कि बच्चों में सीखने का जोष है और नियमित रूप से सीखने आते है। इस निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र के लिए सबने उषा रानी जी का धन्यवाद किया और कहा कि इससे बच्चे आत्मनिर्भर हो सकते हैं।और हम सबको मिलकर बच्चो के उत्साह को बढ़ाना चाहिए।