5G की टेस्टिंग बंद कीजिए: उषा रानी

24

फरीदाबाद : उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी जी ने सरकार से निवेदन किया है कि 5G की टेस्टिंग बंद कीजिए।इंसान की तरफ थोड़ा ध्यान दिया जाए।क्योंकि यह जो महामारी दूसरी बार कोरोना का नाम दे रहे हैं।यह कोरोना नहीं, बल्कि 5G टावर की टेस्टिंग की वजह से है।टावर से जो रेडिएशन हवा में मिलकर हवा को जहरीला बना रही है। इसलिए लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और लोग मर रहे हैं। उषा रानी जी का कहना है कि इस 5G रेडिएशन के कारण घर में हल्का करंट महसूस हो रहा है। ज्यादा प्यास लग रही है। जब 4G नेटवर्क आया था तब चिड़िया खत्म होने लगी थी।5G नेटवर्क की वजह से मानव जीव मर रहे हैं।यह बहुत ही हानिकारक है।उषा रानी जी की सरकार से यह अपील है की इस 5G की टेस्टिंग को तुरंत बंद करे।