23 जून को होगा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव, CWC की बैठक में तारीख का ऐलान

कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार को अहम बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग कराई जाएगी। वर्चुअल बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने संकेत दिया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को जून के अंत तक फुल टाइम पार्टी अध्यक्ष मिल जाएगा, उनके मुताबिक पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

वहीं इसके कुछ ही समय बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तिथि का ऐलान भी कर दिया कि 23 जून को चुनाव होगा। बैठक में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनियां गांधी ने भी हाल ही में हुए 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चिंता जताई। सोनिया गांधी ने कहा कि चुनाव के नतीजों को देखने के बाद साफ है कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है।

 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद तो कांग्रेस के संगठनात्मक फेरबदल को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुरजोर आवाज उठाई थी। इसको लेकर काफी बवाल भी खड़ा हुआ था। वहीं अब इसी साल पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है जिसके बाद फिर से पार्टी के लिए नए अध्यक्ष की माांग उठा रही है। अब देखना यह होगा कि पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से होगा या फिर कोई बाहरी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाती है। साल 2014 से जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से कांग्रेस अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।