भगवान कृष्ण का नाम ले बोले थे लालू- जेल से जो डर गया, वो मर गया; एंकर ने टोका- घोटाले का आरोप है, देश की लड़ाई नहीं लड़ रहे आप

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करीब 6 बार जेल जा चुके हैं। अभी हाल ही में लालू प्रसाद यादव जमानत पर बाहर आए हैं। जेल जाने के मुद्दे पर एक टीवी कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने भगवान कृष्ण का नाम लेते हुए कहा था कि जो जेल जाने से डर गया, वो मर गया। हालांकि लालू यादव के इतना बोलते ही कार्यक्रम के एंकर में उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि आप पर घोटाले का आरोप है ना कि आप देश के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

साल 2017 में टीवी न्यूज़18 इंडिया के चौपाल कार्यक्रम में लालू यादव को बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान ईडी और सीबीआई के रेड को लेकर सवाल पूछे जाने पर लालू यादव ने कहा कि इन एजेंसियों को जानबूझ कर लगाया गया है ताकि वो सरेंडर कर जाएं। सीबीआई ने मेरी पत्नी और बेटा को बुलाया था तो सीबीआई गिरफ्तार क्यों नहीं करती है और चार्जशीट क्यों नहीं दायर करती है। लालू यादव के इतना कहते ही एंकर सुमित अवस्थी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि ये जो आप सीबीआई और ईडी को चुनौती देते हैं, तो कभी गिरफ्तार हो गए, ये सोच कर आपको डर तो लगता ही होगा।