फरीदाबाद सेक्टर 23 सर्कल विभाग में आयोजित शिविर में 138 बिजली कर्मचारियों का टीकाकरण
फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर 23 सर्कल आफिस में कैंप लगाकर बिजली कर्मचारियों का टीकाकरण किया। उक्त कैंपका आयोजन आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन की मांग पर सर्कल के अधिक्षण अभियंता नरेश ककड़ ने करवाया। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 138 कर्मचारियों का टीकाकरण किया। लक्ष्य 200 का निर्धारित किया गया था। निरंतर हो रही बारिश के कारण तकनीकी बिजली कर्मचारी कम संख्या में टीकाकरण के लिए पहुंचे। मौके पर एसई नरेश ककड़ के अलावा बल्लभगढ़ डिवीजन के एक्शन नीरज दलाल व एक्शन विजिलेंस रेखा राठी व एएचपीसी वर्कर यूनियन के वरिष्ठ नेता शब्बीर अहमद गनी मौजूद थे और इन्होंने कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया।