साइकिल गर्ल ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, पिछले साल लॉकडाउन में गुड़गांव से लाई थी दरभंगा

साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता मोहन पासवान की सोमवार सुबह मौत हो गई। बिहार के दरभंगा की रहने वाली साइकिल गर्ल ज्योति के परिजनों ने बताया कि आज सुबह हार्ट अटैक के कारण मोहन पासवान की मौत हो गई। बता दें कि ज्योति पिछले साल उस समय चर्चा में आई थी जब कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। जब देश में सबकुछ बंद था उस समय ज्योति साइकिल पर अपने पिता को बिठाकर गुड़गांव से दरभंगा लेकर आई थी। दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की 13 साल की ज्योति पिछले साल लॉकडाउन में गुड़गांव से 8 दिन में दरभंगा पहुंची थी। लोगों ने ज्योति की हिम्मत की तब काफी तारीफ की थी।