जल्द ही दो और नई वैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू, जानिए कौन सी है वैक्सीन

0 7

फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ] महामारी का द्वार पर प्रतिदिन कम होता जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार का कहना है कि महामारी अभी पूर्ण रुप से खत्म नहीं हुई है। इसीलिए लोगों को मास्क और दो ग़ज़ की दूरी को अपनाना आवश्यक है। इसी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए या फिर यूं कहें इस महामारी का अपने ऊपर किसी प्रकार से कोई प्रभाव ना हो सके। इसके लिए सरकार के द्वारा टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा देशभर में विभिन्न प्रकार की वैक्सीन को परमिशन दे दी गई है। लेकिन अभी कुछ और वैक्सीन आ रही है, जिसके ट्रायल के लिए एनआईटी तीन नंबर स्थित ई एस आई सी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को चुना गया है। शनिवार को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में तीसरी वैक्सीन जिसका नाम है CORBEWAX है। CORBEWAX का ट्रायल शुरू हो चुका है, जिसमें अभी तक करीब 7 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अभी ट्रायल खत्म भी नहीं हुआ है। उनके पास दो और नई वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन आ चुके हैं। जिसमें से एक वैक्सीन रूस के द्वारा बनाई गई है।

आपको बता दें कि रुस के द्वारा पहले भी एक भी वैक्सीन बनाई गई थी, उसका ट्रायल भी इसी मेडिकल कॉलेज में हुआ था। जो कि सफल हुआ था और उसके बाद उस वैक्सीन को सरकार के द्वारा अप्रूवल दे दिया गया। उस वैक्सीन का नाम स्पुतनिक वी है। उसी कंपनी के द्वारा एक और वैक्सीन बनाई जा रही है। जिसका नाम है Hetero और उसके ट्रायल के लिए भी मेडिकल कॉलेज का चयन किया गया है। कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ ए के पांडे ने बताया कि उनके यहां पर अभी 1  वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। दो ओर नई वैक्सीन ट्रायल के लिए आ रही है। उसका ट्रायल सेशन जुलाई में शुरू किया जाएगा। सेशन में कितने लोग भाग लेंगे और कैसे भाग लेंगे, इस बारे में उनको अभी कोई जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.