समर सिंह ने बनाया बिगेस्ट रिकॉर्ड, महज 3 दिनों में 50 गाने किए कम्प्लीट

0 8

मुंबई : [मामेंद्र कुमार] देसी स्टार समर सिंह अपने कारनामों से रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड क्रिएट करते रहते हैं। उनका नया रिकॉर्ड आप सुनकर दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। आप सोचिए कि 3 दिनों में कितने गाने कम्प्लीट किए जा सकते हैं, लेकिन आपकी कल्पना से परे समर सिंह ने महज तीन दिनों में दस बीस नहीं बल्कि पूरे 50 गाने कम्प्लीट कर लिए हैं। यह अपने आप मे एक रिकॉर्ड की हैसियत रखता है, इसे कहते हैं काम का जुनून जो समर सिंह ने कर दिखाया है।

समर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिकॉर्डिंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है “50 सांग कम्प्लीट हुए मात्र 3 दिनों के अंदर।” उन्होंने यादव राज, कुंदन प्रीत, रौशन सिंह, हैप्पी सिंह, बी4 स्टूडियो पटना को टैग किया है। उन्होंने आगे लिखा है “आप अपना प्यार व आशीर्वाद बनाए रखें। लव यू एवरीवन।”

समर सिंह के फैन्स और दर्शक उन्हें इस रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है “दिल से पुरी टीम को बधाई, भैया आप ही का गाना मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है।” आपको बता दें कि समर सिंह का तहलका यूट्यूब पर लगातार जारी है और उनके गाने मिलियन में व्यूज हासिल कर रहे हैं।

समर सिंह, आकांक्षा दूबे का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज धमाकेदार वीडियो सांग ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ ने इतिहास रचते हुए 56 मिलियन व्यूज का आंकड़ा यूट्यूब पर पार कर लिया है। यह भी अपने आप मे एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। समर सिंह ने फैन्स का आभार जताते हुए कहा है “दिल से धन्यवाद आप सभी लोगो का। रोज 1 मिलियन व्यूज बढ़ता ही जा रहा है, यही तो प्यार है ना।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.