बहुत जल्द होगी रिलीज भोजपुरी फ़िल्म खाकी मेरा ईमान

37

गोरखपुर : [मामेंद्र कुमार] बाबा फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित व यशी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म प्रदर्शन को पूर्ण रूप से तैयार हैं।जो बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म आगामी समय में जल्दी ही रिलीज होगी।

जिसको लेकर फ़िल्म की टीम बहुत ही उत्साहित हैं।फ़िल्म के मुख्य नायक अभिनेता साहिल खान,जो इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक भी हैं।उनका कहना हैं कि फ़िल्म पूर्ण रूप से मनोरंजन के दृष्टिकोण से निर्मित की गई पारिवारिक फ़िल्म हैं।जिसमें एक्शन रोमांस कॉमेडी ड्रामा का मिश्रण दर्शकों को आकर्षित करेगी।साहिल खान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दर्शकों को नजर आयेंगे।जबकि,ज्योति मिश्रा व आरोही सिंह के संग पर्दे पर रोमांस भी करेंगे।

इनके अतिरिक्त फ़िल्म में बादल बवाली,निशा पांडेय सहित अन्य ने अभिनय किया हैं।खलनायक की भूमिका में मधुबन निषाद,सत्य प्रकाश और जतिन पंडित हैं।

फ़िल्म को लेकर दर्शक से साहिल खान ने अपील की हैं कि उनकी फिल्म को दर्शक देखें और पसंद करें। फ़िल्म के गीतों को गुड़िया यादव,विकास चतुर्वेदी,बादल बवाली,अशोक राव,अमृता दीक्षित व अमित उपाध्याय ने अपनी आवाज दी हैं।जबकि,इस फ़िल्म के सह निर्माता सौरभ पांडेय,संगीतकार अशोक राव व मुन्ना मिश्रा,गीतकार धर्मेंद्र भट्ट व शेखर मधुर,लेखक साहिल खान,डीओपी अल्तमस,जानु जी व अनिल रंजन,एडिटर रिबेल थापा,कोरियोग्राफर विवेक थापा,एक्शन डायरेक्टर गोपाल परिहार हैं।