जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा की गोष्ठी : सुमित्रा चौहान

0 11

जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान बतौर मुख्य अतिथि पंचकूला पहुँची. वहाँ पंचकूला महिला मोर्चा की बहनों के साथ डॉक्टर मुखर्जी को माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।तत्पश्चात मुखर्जी जी के जीवन पर आयोजित गोष्ठी में बताया कि उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र तभी वैभवशाली हो सकता है जब वह एकता के सूत्र में बंधा हो। देश की एकता व अखंडता हेतु मुखर्जी जी ने समस्त जीवन समर्पित कर दिया। उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान को नहीं भुलाया जाएगा. यही वजह है कि एक राष्ट्र, एक विधान, एक प्रधान के संकल्प को पूरा करने में श्याम प्रसाद मुखर्जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

डॉक्टर मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे और चाहते थे कि कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा बने तथा वहां भी अन्य राज्यों की तरह समान क़ानून व सविंधान लागू हो. अनुच्छेद 370 के विरोध में उन्होंने आज़ाद भारत में आवाज़ उठाई थी. उनका कहना था कि “एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे.” उनकी विचारधारा से प्रेरणा लेकर भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता देश को मजबूत बनाने पर अग्रसर हैं। गोष्ठी के अंत में बहन सुमित्रा चौहान में गोष्ठी में सम्मिलित बहनों से आह्वान किया कि सभी डॉ. मुखर्जी के देश कल्याण हेतु उठाए कदमों को सार्थक करने के लिए उनके जन्म दिवस के सुअवसर पर बूथ स्तर तक ज़्यादा से ज़्यादा पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में पूर्ण सहयोग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.