एक गाड़ी ने मारी टक्कर तो दूसरी ऊपर से गुजर गई, व्यक्ति की मौत

सोलन : नालागढ़ के तहत सोबनमाजरा में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नंत राम के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि सोबनमाजरा में प्लाई उद्योग के गेट से थोड़ा आगे ओंकार सिंह (41) पुत्र मुंशी सिंह निवासी गुरदासपूरा, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़ सड़क के किनारे खड़ा था। इसी समय पंजैहरा की तरफ से एक गाड़ी तेज रफ्तार में आई और उस व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह व्यक्ति सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा और उसी समय नालागढ़ की तरफ से एक अन्य गाड़ी तेज रफ्तार में आई और उस व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई। हादसे में घायल उक्त व्यक्ति को मौके पर मौजूद लोग नालागढ़ अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। यह हादसा दोनों गाडिय़ों के चालकों द्वारा गाडिय़ों को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।