जातीय जनगणना से सबको फायदा: Nitish Kumar
मुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है. यह किसी के खिलाफ नहीं है. यह सबके पक्ष में है. इसका फायदा सभी को मिलेगा.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना बेहद जरूरी है. यह किसी के खिलाफ नहीं है. यह सबके पक्ष में है. इसका फायदा सभी को मिलेगा. किस जाति की कितनी आबादी है, इसकी जानकारी मिल जाये, तो सबके विकास को बल मिलेगा. मुख्यमंत्री रविवार को जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक का आयोजन पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में किया गया था. इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बधाई दी और सभी आठ प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन करने के लिए राष्ट्रीय परिषद को धन्यवाद दिया.
दूसरे राज्य चाहे जो कानून बनाएं, हम तो बस लड़कियों को पढ़ा रहे हैं
जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम ने कहा कि बाकी राज्य चाहे जो कानून बनाएं, हम तो बस लड़कियों को पढ़ा रहे हैं. इसके लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है. साइकिल योजना से लेकर आरक्षण तक आधी आबादी के सशक्तीकरण के लिए हर काम किया है.
उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि पिछले 16 वर्षों में बिहार में जितने काम हुए हैं, उनकी चर्चा लोगों के बीच करें. खासकर नयी पीढ़ी के लोगों को प्रेरित करें. हमने समाज के हर तबके के लिए काम किया है.
