27% आरक्षण मिलने पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रदेश भर में निकालेगा आभार यात्रा

कमलनाथ दिखायेंगे यात्रा को हरी झंडी ।

50
Image source -Google

एम एस हसन, (वरिष्ठ पत्रकार) भोपाल:मध्यप्रदेश में आज कल पिछड़ा वर्ग को दिए गए 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर दावे और प्रतिदावे का दौर चल रहा है, इसी क्रम में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने यह कहते हुए तत्कालीन कमलनाथ सरकार का आभार व्यक्त किया है कि यह आरक्षण उन्हीं की देन है। मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग ने दावा किया है कि पिछड़ा वर्ग को दिये गये 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था इसलिए कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग उनका आभार व्यक्त करने के लिए पुरे प्रदेश में आभार यात्रा निकलने का निश्चय किया है। प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राजमणि पटेल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की आभार यात्रा का मक़सद कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखना और भाजपा सरकार की झूठ की पोल खोलना है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा आभार यात्रा का आयोजन 10 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा उनके निवास से सुबह 10.30 बजे यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का पहला चरण 10 सितम्बर से प्रारंभ होकर 18 सितम्बर तक सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़, दतियाल, ग्वलियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और विदिशा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं, जन संवाद, जन चैपाल, पत्रकार वार्ताएं, बैठक आदि आयोजित होंगी। जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार के झूठ-फरेब को उजागर किया जायेगा। यात्रा में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव पवन कुमार पटेल, विद्याराम वर्मा उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, स्वराज सिंह, रविन्द्र यादव, अभिषेक पटेल, वीरेंद्र अहिरवार सहित विभाग के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।