“सफाई के सिपाही” नामक अभियान जाफराबाद RWA शुरू करेगा: डॉक्टर फ़हीम बेग

इसी अभियान को सफल बनाने के लिए आरडब्लूए द्वारा उत्तर पूर्वी निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा की गई है।

दिल्ली: स्वच्छता के प्रति जन जागरण हेतु आरडब्लूए जाफराबाद में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली जाफराबाद आरडब्लूए, क्षेत्र में साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जनता को जगाने के लिए रविवार 19 सितंबर 2021 को “सफाई के सिपाही” नामक अभियान को शुरू करने जा रहा है जिसमें संस्था के सदस्य और उनके बच्चे आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और कूड़ा कचरा सही रूप से फेंकने अथवा ठिकाने लगाने के लिए समझाने का काम करेंगे ।

इसी अभियान को सफल बनाने के लिए आरडब्लूए द्वारा उत्तर पूर्वी निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा की। संस्था के महासचिव डॉ फहीम बेग ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया सीलमपुर जाफराबाद एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें आम जनता का सहयोग स्वच्छता के प्रति न के बराबर है,निगम के प्रयास काफी नहीं है इसलिए आरडब्ल्यूए ने आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को “सफाई के सिपाही” बनाकर स्वच्छता के प्रति एक महा अभियान चलाने का फैसला लिया है जिसमें हम नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा उनके घरों में उनकी गलियों में उनके मोहल्लों में यह संदेश फैलाएंगे कि परिवार का हर सदस्य स्वच्छता के लिए जागरूक रहें और गंदगी फैलाना बंद करें।सादिक अली,मोहम्मद अनीस, मोहम्मद आसिफ, लियाकत ने भी अपनी अपनी बात रखते हुए इस अभियान को सफल बनाने का प्रण लिया। वार्ड नंबर 41E ए एस आई किशन चंदेल, मलेरिया विभाग के कपिल खत्री ने भी इस कार्यक्रम को अभियान को सफल बनाने में और आमजन को जागरूक करने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में निगम की ओर से असलम खान, अयूब खान, नईमुद्दीन,विकास, वीरेंद्र पाल, अमीनुद्दीन,आजम, राजकुमार आदि ने भाग लिया और इस महान अभियान के सफल होने की कामना की।