दिल्ली: अगामी एमसीडी के चुनाव में Ward No.19E IP Extension गाजीपुर गांव की जनता अपने प्रतिनिधि से हिसाब लेगी।

Ward No.19E IP Extension आने वाले छेत्रों में एक बड़ी आबादी पर निर्भर करता हुआ इस वार्ड के गाजीपुर गांव की बात कर रहे हैं। जी हां आज भी यहां के लोगों का सपना बना हुआ है की हम भी स्वच्छ वातावरण तो दूर की बात है हमे पीने का स्वच्छ पानी ही मील जाए, सड़के जगह जगह गढ़ों में तब्दील हो कर चीख कर विकास को बुला रही है लेकिन यहां के जनता द्वारा प्रतिनिधि ने कान नाक दोनों बंद कर के समस्याओं को अनदेखी किया हुआ है।

रजिया, जर्नलिज्म टुडे संवाददाता
दिल्ली: कहते हैं की अगर नेता की नीयत काम करने की हो तो फिर उसके काम में बाधा न सिस्टम, अधिकारी और सरकार के लोग करते हैं। अपने छेत्र को कैसे सुंदर बनाया जा सकता है उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। लेकिन हम यहां आप को वार्ड नंबर 19E आईपी एक्सटेंशन आने वाले छेत्रों में एक बड़ी आबादी पर निर्भर करता हुआ इस वार्ड के गाजीपुर गांव की बात कर रहे हैं। जी हां आज भी यहां के लोगों का सपना बना हुआ है की हम भी स्वच्छ वातावरण तो दूर की बात है हमे पीने का स्वच्छ पानी ही मील जाए, सड़के जगह जगह गढ़ों में तब्दील हो कर चीख कर विकास को बुला रही है लेकिन यहां के जनता द्वारा प्रतिनिधि ने कान नाक दोनों बंद कर के समस्याओं को अनदेखी किया हुआ है।

गाजीपुर गांव की जनता का आखिर कसूर क्या है की उन्हें जंगलों, जानवरों वाली ज़िंदगी बिताने की ओर धकेल दिया गया है। गाजीपुर की जनता ने जर्नलिज्म टुडे संवाददाता से बात करते हुए विस्तार से यहां की चुनी हुई प्रतनिधि काउंसलर अपर्णा गोयल के बारे में बताया कि हमारी नेता अगर पीछले साढ़े चार वर्षो में हमारे गांव की सुध लेती तो इस गांव में कहीं विकास जरूर दिखता। यह बहुत ही दुर्भाग्य है की हमारे दिए गए वोटों से चुन कर काउंसलर, विधायक बनते हैं और हमारे बेहतर जीवन कैसे गुज़रे इस बाबत ध्यान नहीं दीया जाता है। गाजीपुर गांव की जनता में मौजूदा काउंसलर के प्रति बहुत नाराजगी देखी जा रही है।

इस सिलसिले में हमारे संवादाता ने अलग अलग यहां की जनता को हो रहे कठिनाई को ध्यान में रखते हुए उनसे बात की है जो जल्द हमारे अगले रिर्पोट में पढ़ने को मिलेगी। फिलहाल गाज़ीपुर गांवों जो Ward No.19E IP Extension का ही छेत्र है जिस में हमारे संवादाता ने आप यहां प्रतिनिधि द्वारा किए गए विकास को फोटो के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया है। आप भी अगर समझते हैं की आप के छेत्र को चुने हुए प्रतिनिधि ने अनदेखी किया है तुरन्त हमारे रिपोर्टर को अवगत कराएं।