जब “Pakistan” को अपनी “T20WC 2021” जर्सी पर लिखना पड़ा “India”
खेल जगत: 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम भी तैयार है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की नई जर्सी जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस जर्सी पर India लिखा है यानी पाकिस्तान के खिलाड़ी न चाहते हुए भी India लिखी जर्सी से मैदान में उतरेंगे।
दरअसल, पाकिस्तान ने इस महीने के शुरू में अपनी टीम की नई जर्सी जारी की थी। तब जर्सी पर ICC Mens T20 World Cup UAE लिखा हुआ था। इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति ली।
आखिरकार पाकिस्तान को झुकना पड़ा और अब नई जर्सी जारी की, जिस पर ICC Mens T20 World Cup India लिखा हुआ है।
महीने के शुरू में सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जर्सी की तस्वीरें सामने आई थीं, लेकिन इस पर भारत का जिक्र नहीं था। बताया जाता है कि इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नई जर्सी जारी करना पड़ी।
ICC T-20 टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित हाई-ऑक्टेन क्लैश 24 अक्टूबर को दुबई में होगा।
THE BIG REVEAL IS HERE!
PRESENTING TEAM PAKISTAN’S OFFICIAL JERSEY FOR THE #T20WorldCup !
GET YOURS NOW FROM https://t.co/12NS1mHqqi#WearYourPassion x #WhyNotMeriJaan pic.twitter.com/6St08OGVbJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2021