कोन कोहली की कप्तानी और कैरियर बर्बाद करना चाहता है? गावस्कर का बड़ा खुलासा
क्रिकेट:टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने उस कारण के बारे में बताया है, जिसकी वजह से विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया. सुनील गावस्कर ने इसके लिए उस बयान को जिम्मेदार बताया, जब इस साल सितंबर में विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टेस्ट-वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे.
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि वनडे की कप्तानी वापस लेने की बात विराट कोहली को लोगों के बीच में ऐलान करने से पहले ही बता दी होगी. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को मीडिया के जरिए ये बात पता लगी. सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें पहले ही बता दिया था और ये अच्छी बात है. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को मीडिया से पता चला हो कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है.’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बयान बदलाव का कारण बना जब विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टेस्ट-वनडे में कप्तानी करना जारी रखना चाहते हैं.’ BCCI और टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मतभेद बुधवार को सार्वजनिक हो गया जब टेस्ट कप्तान ने बोर्ड के ‘गलत ’दावे को खारिज किया कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की गई थी.
कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें किसी ने भी टी20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था. अब इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि सौरव गांगुली से पूछा जाना चाहिए कि बयानों में यह अंतर क्यों है? कोहली ने कहा था कि टी20 कप्तानी छोड़ते समय मुझे किसी ने नहीं कहा कि कप्तानी मत छोड़ो. वहीं, गांगुली ने कहा कि कोहली से हमने रिक्वेस्ट की थी कि वह पद पर बने रहें.