2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ मनाया जाएगा “जय जवान – जय किसान सम्मान दिवस” : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा

नई दिल्ली: (डॉ एम रहमतुल्लाह): अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने घोषणा की है कि इस वर्ष से 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के साथ-साथ “जय जवान – जय किसान सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाया जाएगा। संगठन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस दिन पूरे देश में किसानों और जवानों का सम्मान कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में उनकी अद्वितीय भूमिका के लिए आभार प्रकट किया जाएगा।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, IRS (पूर्व प्रधान आयुक्त, भारत सरकार) ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने संपूर्ण जीवन से सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। उनका दिया हुआ नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी उतना ही प्रेरणादायी और प्रासंगिक है, जितना 1965 में था।

डॉ श्रीवास्तव ने कहा:

“एक ओर किसान देश की अन्न-समृद्धि सुनिश्चित करता है, वहीं दूसरी ओर जवान सीमाओं की रक्षा कर राष्ट्र की सुरक्षा की गारंटी देता है। इन दोनों स्तंभों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करना हम सबका कर्तव्य है।”

महासभा का संकल्प है कि इस वर्ष से प्रत्येक 2 अक्टूबर को, गांधी जी और शास्त्री जी दोनों की जयंती पर, उनके आदर्शों और विचारों को स्मरण करते हुए “जय जवान – जय किसान सम्मान दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और स्थानीय स्तर पर किसानों एवं जवानों का अभिनंदन किया जाएगा।