Republic Day पर DMRC का तोहफा, फ्री में कर सकेंगे मेट्रो में सफर

0 15

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर डीएमआरसी यात्रियों को तोहफा दे रहा है. इस दिन कुछ यात्रियों को मेट्रो में मुफ्त राइड मिलेगी. आइए जानते हैं क्या है डीएमआरसी का प्लान.

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. परेड से लेकर राजधानी की सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. इस साल देश 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पुनर्निर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होगा. गणतंत्र दिवस के समारोह में 23 झांकियां – राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17, और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से 6 – देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक और सामाजिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाएंगी, जो औपचारिक परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर चलेंगी. 

इस मौके पर डीएमआरसी भी उन लोगों को तोहफा दे रहा है जो गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनने कर्तव्य पाथ जाएंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जो लोग  26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए जाएंगे और जिनके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट होगा, उन्हें मेट्रो में फ्री राइड करने को मौका मिलेगा. हालांकि, ये ऑफर केवल दो स्टेशनों के लिए ही है. 

कर्तव्य पथ के पास पड़ने वाले दो स्टेशनों- उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय से अगर आप एग्जिट करते हैं और आपके पास गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट, या आमंत्रण कार्ड या एडमिड कार्ड है तो आप इन दो मेट्रो स्टेशनों से फ्री में एग्जिट कर सकेंगे. 

बता दें, इस ,साल सरकार द्वारा टिकट बुकिंग के लिए एक ई-पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस ई-पोर्टल के जरिए आम आदमी घर बैठे-बैठे आसानी से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का टिकट बुक कर सकेंगे. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आपको  aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.