फे़स ग्रुप के कार्यक्रमों से सामाजिक एकता को भी मिलता है बल : पंकज के. सिंह

अवॉर्ड शो में दिखाई दिया राष्ट्रीय एकता का माहौल : जाकिर खान

0 34

नई दिल्ली। फेस ग्रुप द्वारा फे़स भारत रत्न अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन ली एलीगेंट होटल में सम्पन्न हुआ। फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ० मुश्ताक अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर सहित 10 राज्यों के 24 चुनिंदा लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जी० एस० टी० कमिश्नर उत्तर प्रदेश एवं प्रसिद्ध लेखक पंकज के० सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार के चेयरमैन जाकिर खान, बी० एस० एफ० के डिप्टी कमानडेंट आर० सी० चंद्रा, स्पीटवैल आई० टी० सल्यूशन के सी० एम० डी० एवं फिल्म अभिनेता डॉ० नीरज गुप्ता, दरगाह हज़रत निजामुद्दीन औलिया के चीफ इंचार्ज सैय्यद काशिफ़ निज़ामी, सर्वोकॉन वोल्टेज स्टेब्लाइजर के सी० एम० डी० हाजी कमरूद्दीन सिद्दीकी, कृष्णा नगर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरन सिंह राजू, सीनियर जर्नलिस्ट मारूफ रज़ा,निगम पार्षद घोंडा वार्ड प्रीति गुप्ता, निगम पार्षद विश्वास नगर वार्ड ज्योति सुभाष लाला व डॉ० नीति शर्मा आदि को विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मशहूर टी० वी० एवं स्टेज एंकर संतोष टंडन व उज़मा अंसारी द्वारा किया गया। 

इस मौके पर अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि पंकज के० सिंह ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज के बेहतर निर्माण में भागीदारी रखने वाले लोगों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा फे़स ग्रुप की कारगुजारियां सराहनीय हैं, इनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की एकता को भी बल मिलता है।

अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि चंद लोग देश की एकता को खंडित करने का प्रयास कर रहे है, डॉ० मुश्ताक अंसारी के प्रयास इस तरह के लोगों के मुंह पर तमाचा हैं क्योंकि इनके कार्यक्रमों में सभी धर्म, जाति, समुदाय के लोग शामिल होकर राष्ट्रीय एकता की मिसाल कायम करते हैं।

डॉ० मुश्ताक अंसारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम पिछले 23 वर्षों से उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं जो ना सिर्फ समाज की निःस्वार्थ सेवा करते हैं बल्कि राष्ट्रीय एकता को भी बल प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि सेकूलर सोच वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो, क्योंकि नफ़रत से कभी किसी का भला नही हो सकता।

फे़स ग्रुप के महाप्रबंधक नेहा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा, हैल्थ, एजूकेशन, समाज सेवा, मीडिया, कला एवं साहित्य के क्षेत्र से जुड़े 24 लोगों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया तथा करीब 60 लोगों को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने कहा फे़स ग्रुप पिछले 23 वर्षों से कला के क्षेत्र से उभरते हुए गायक, मॉडल, एक्टर, डांसर आदि को मंच भी प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में आज भी समर खान, अभिषेक खंडेलवाल, राधिका शर्मा, सोनू चंदेल, कंचन चौधरी, योगेश मलिक, अंजू निषाद, साक्षी कुमारी आदि कलाकारों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में डी० एम० सी० पीस कमेटी के सदस्य अनीस खान, अंजुमन रज़ा-ए-मुस्तफा के महासचिव मौ० इकराम एडवोकेट, ऑल इंडिया एजूकेशन मोमेंट के सचिव मौ० इलयास सैफी, प्रमुख समाज सेवी इरशाद चौधरी, सियासी तक़दीर के ग्रुप एडिटर मुस्तकीम खान, डी० एम०एफ़०डी० सी० दिल्ली सरकार के पूर्व डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी, आम आदमी पार्टी विश्वास नगर वार्ड महिला विंग की अध्यक्ष राजबाला सिंह रानू, एम०आर० एण्ड संस के डायरेक्टर लियाकत हुसैन, सोनम वेकर्स की सी० एम० डी० हाजी रियाजुद्दीन अंसारी, समाज सेवी सलीम अंसारी, जर्नलिज्म टूडे के ग्रुप एडीटर जावेद रहमानी, मशहूर शायर दानिश अय्यूबी, उज़मा परवीन, ज़रीन सिद्दीकी, समाज सेवी प्रवीन खनगवाल, डी० के० वासुदेव, मौ० तय्यब, ममता वर्मा, नाज़रीन सुल्तान, अशोक त्रेहन, अरविंद वत्स, अशोक रोहिल्ला, सायरा टाईम्स के एडीटर शोएब अंसारी, अरविंद वत्स, मुस्तफा गुड्डू, नूर मौ0, रंजना गुप्ता, एम० रामिश आदि को भी विशेष अतिथि के सम्मान से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम की सफलता में डॉ० बिलाल अंसारी, श्रेया सहाय,ममता दिलावरी, अफ़ाक़ खान समीर, जैनब अंसारी आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.