सारा मिडिया द्वारा नए लिखने वालों को अवसर मिलना पत्रकारिता को नई उड़ान प्रदान करेगा: सलमान खुर्शीद, पुर्व विदेश मंत्री

सारा सच मिडिया की ओर से एनटीए अवार्ड 2024 का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इण्डिया नई दिल्ली में आयोजन किया गया।

नई दिल्ली:सारा सच मिडिया की ओर से एन टी ए अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के सभागार में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता, फ़िल्म, राजनीति, कवि एवम बुद्धिजीवियों की बड़ी संख्या उपस्थित थीं। सारा सच मिडिया द्वारा हर वर्ष एन टी ए अवॉर्ड का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी उसी उत्साह से दिन भर का कार्यक्रम रखा गया।

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि आज मिडिया में जिस तरह से फेक ख़बरों को। समाज में परोसा जाता है इस लिए अब लोगों का ऐसी मिडिया जगत से भरोसा खत्म हो गया है लेकिन आज सारा सच मिडिया एन टी ए अवॉर्ड 2024 में शामिल हो कर यह महसूस हुआ की आख़िर खबरों को तथ्यों के आधारित पर बिना नमक मिर्च लगाए हम तक सारा सच मिडिया पहुंचा रहा है।

सलमान खुर्शीद ने इस अवसर पर सारा सच मिडिया के प्रधान संपादक सलीम सिद्दीकी को बधाई देता हूं की उन्हों ने सारा सच के प्लेटफार्म से नए लिखने वालों अवसर प्रदान किया है।l। इस कार्यक्रम में सब से अच्छी बात यह देखने को मिली जिस में पुरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों से उन नए लिखने वाले विषेश रुप से उन युवाओें को अपनी प्रतिभा को निखारने का ओपन माईक शायर को जिन्हें ख़ुद को इस छेत्र में उत्कीर्ण योगदान देना है उनके लिए यह एक सुनहरी अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, विशिष्ठ अतिथि में लोकसभा सांसद जिया उर रहमान बर्क, पूर्व सांसद इतियादी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कीर्ण योगदान दिए जाने पर उन्हें सारा सच मिडिया द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित किए गए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दीं हैं उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया उनके इस प्रकार से मुख्य नाम हैं।

बैस्ट बिज़नेसवूमैन श्रीमती सोनिया रानी सिंह, बैस्ट आर्टिस्ट श्रीमती ऋतू क्वात्रा, बैस्ट बिज़नेसमैन हाजी कमरुद्दीन, बैस्ट बिजनेसमैन इमरान कलीम इन प्रिंट मीडिया, बैस्ट सोशल वर्कर मो शहीद सिद्दीकी, बैस्ट इन एजुकेशन ट्यूटर (ऑनलाइन) क्षेत्र श्रीमती ऋचा गिरी (दिल्ली), बैस्ट इन एजुकेशन टीचर श्रीमती पिंकी सिंगल (दिल्ली), बैस्ट सिंगर श्री अमित जैन बैस्ट इन काव्य क्षेत्र (मेल), श्री जितेंदर पाल सिंह दीप (उत्तर प्रदेश), ईं सौरभ पाण्डेय (उत्तर प्रदेश), बैस्ट इन काव्य क्षेत्र (फिमेल), डॉ उषा पाण्डेय (वैस्ट बंगाल), बैस्ट उर्दू कवि सय्यद बाबर (दिल्ली), बैस्ट इन लेखक क्षेत्र श्री योगेश सिंह घाकरे (मध्य प्रदेश), और श्री संजय वर्मा (मध्य प्रदेश) बैस्ट यूट्यूब सिंगर मिस तमन्ना (पंजाब), बैस्ट इन पर्यावरण क्षेत्र श्री डॉ विनय कंसल (दिल्ली)। कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़रीद चुगताई, जर्नलिज्म टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ जावेद रहमानी, वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के संपादक सईद अहमद, पहली ख़बर के संपादक ईमरान कलीम, खान इत्यादि मौजूद थे। इस कार्यक्रम को संचालन कोमल पवार ने भाली भांति किया।