Coronavirus in Chhattisgarh: 42 की मौत, 1,112 नए संक्रमित पहचाने गए

बिलासपुर। Coronavirus in Chhattisgarh: जिले में गुस्र्वार को 42 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमंे 38 ने अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं निगम सीमा क्षेत्र में आइसोलेट चार मरीजों की मौत हुई गई है। इसके अलावा 1,112 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

शुस्र्वार को संक्रमण के आंकड़ों में मामूली कमी आई है। मौतों पर अब तक नियंत्रण नहीं हो पाया है। चार लोगों की भी मौत से यह भी स्पष्ट हो गया है कि गंभीर मरीजों को भी घर पर ही रखना पड़ रहा है। मौजूदा स्थिति में शहरी क्षेत्र के हर मोहल्ले में 100 से ज्यादा मरीज हैं। औसतन इतने ही संक्रमितों की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे मरीजों की खोज की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों अपील की है कि जरा भी कोरोना लक्षण आने पर तत्काल जांच कराने कराएं।

जांच कराने से डर रहे लोग

मौजूदा स्थिति में यह बात भी सामने आ रही है कि लोग लक्षण आने के बाद भी कोरोना जांच कराने से डर रहे हंै। कई दिनों तक तबीयत खराब होने के बाद भी जानकारी नहीं दे रहे हंैं। स्थिति बिगड़ जा रही है। ऐसे कई मामलों में गंभीर परिणाम सामने आए हैं।

134 केंद्र के माध्यम से 2,855 को लगे टीकें

गुस्र्वार को जिले के 134 टीकाकरण केंद्रों में 2,855 लोगों को टीका लगा है। इसमें 45 साल से 59 साल वाले 1,356 और 60 साल से अधिक उम्र के 1,276 लोग शामिल हैं। वहीं सरकारी विभाग के 223 को टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब टीकाकरण में एक मई से गति पकड़ेगा। इस दिन से 18 साल से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। मौजूदा स्थिति में इसके लिए 189 केंद्र बनाए गए हैं। एक मई से सभी केंद्रों में टीकाकरण शुरू कर रोजाना 40 से 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं अभी भी टीके से वंचिट 45 साल से ऊपर वाले लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है।