जिलाधिकारी को सामने पाकर लोगों के चेहरे खिले

0 16

गुरुवार की दोपहर अचानक जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का काफिला जैसे ही मऊ गांव पहुंचा तो जिलाधिकारी को अपने सामने पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद समाजसेवी इकबाल अहमद ढोलू, मोहम्मद नफीस, शंकर जायसवाल और रज्जन कुरील आदि से पूछा कि आप लोगों में से 45 वर्ष के ऊपर वाले कितने लोगों ने वैक्सीन लगवाई तो सभी ने ना में उत्तर दिया जिस पर जिलाधिकारी ने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की और कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद है इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी पूछे जिस पर गांव की महिलाओं ने घर से निकलते समय मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कही जिससे जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.