विज का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- आपदा में दुश्मन भी साथ होते, जबकि ये दुश्मनी निकाल रहे

0 17

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोरोना को लेकर किये गए तंज पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस व् राहुल गांधी देश से दुश्मनी निकाल रहे है । इस कोरोना महामारी में उन्हें साथ चलना चाहिए लेकिन वे नकारत्मक सोच से ग्रषित कर रहे है। विज ने कहा कि जब से ये महामारी फैली है तभी से निरुत्साहित करने वाली बात कही  इसमें मदद कर रहे है उनको भी नकारत्मक सोच से ग्रसित कर रहे है। विज ने कहा कि कांग्रेस तो चाहती है कि वे तो डूबे है तुम भी डूब जाए लेकिन कांग्रेस के कहने से देश नहीं डूबेगा बल्कि देश तो आगे बढ़ेगा।

राजयसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वार सरकार से पूछे गए सवाल कि लॉक डाउन में शराब तस्करो की बल्ले-बल्ले कैसे  हो जाती है इस पर विज ने कहा कि सरकार पूरी सख्ती कर रही है ! विज ने दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि ये शराब माफिया जन्मा,बड़ा तो कांग्रेस के राज में ही हुआ है। विज ने कहा कि वे शराब तस्कर पर नकेल डालने की पूरी कोशिश कर रहे है और इन्हे पकड़ भी रहे है। एक सर्वे के अनुसार वैक्सीन बर्बाद करने में हरियाणा टॉप पर है इस पर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने विभाग से इसकी जानकारी मांगी हुई है उसके बाद ही कुछ पता चल पायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.