भागलपुरः संतुलन खो देने से गंगा नदी में गिरी किशोरी, डूबने से हुई मौत

 बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी में एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिनटंगा करारी गांव निवासी लक्ष्मी कुमारी (15) रविवार की रात अन्य लोगों के साथ दियारा इलाके से मवेशी के लिए घास काटकर नाव से वापस लौट रही थी तभी संतुलन खो देने से वह गंगा नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में लक्ष्मी की डूबने से मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को बरामद कर लिया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।