Jammu Kashmir: जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आया डोगरा फ्रंट, लंगर लगाकर कर रहे हैं सेवा

कोरोना के इस दौर में हर आदमी संकट में है। खासकर आम आदमी जिसको दो वक्त की रोटी जुटाना कठिन पड़ गया है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब सामाजिक संगठन आगे आने लगे हैं।

सोमवार को डोगरा फ्रंट शिव सेना ने जम्मू मेडिकल कालेज क्षेत्र में आम लोगों की सहायता के लिए कदम उठाए। लंगर लगाकर असहाय लोगों के लिए नाश्ता, चायपानी का बंदोबस्त किया गया। दूध व दूसरा खाने का सामान लोगों में बांटा गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना ने कई लोगों को जिंदगी की दौड़ में कहीं पीछे कर दिया है। ऐसे में अब सबको हाथ बढ़ाकर इन असहाय लोगों को साथ लेकर चलना होगा।

प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि परीक्षा की घड़ी है। जिससे जो जो बन पड़े, उसे करना चाहिए और आम लोगों के जिए दो वक्त का भोजन जुटाना चाहिए। कोरोना के कारण लोगों धंधे बंद हो गए हैं। नौकरियां भी जारी नही रही। ऐसे में घर चलाना ही बड़ी दिक्कत बन गई है। जब तक हालात सामान्य नही हो जाते, समाज के विभिन्न संगठन के लोगों का फर्ज बनता है कि वे आगे आएं और गरीब, लाचार लोगों के लिए लंगर लगाएं और उनको जरूरत का सामान दें।