iQOO Z3 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर से है लैस
Vivo के सब-ब्रांड iQOO के नये स्मार्टफोन iQOO Z3 5G की लॉन्चिंग की तैयारी जोरों पर चल रही है। iQOO Z3 स्मार्टफोन जून के मिड तक लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है। iQOO Z3 भारत में Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा।
बता दें कि IQOO Z3 5G फोन को चीन में इसी साल मार्च माह में लॉन्च किया जा चुका है। साथ ही फोन को BIS सर्टिफिकेशन के लिए भी स्पॉट किया गया है। iQOO Z3 5G की भारत में 10i से टक्कर देखने को मिलेगी।
संभावित कीमत- IQOO Z3 सीरीज के इस नये स्मार्टफोन IQOO Z3 Pro 5G की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, लीक रिपोर्ट के मुताबिक IQOO Z3 5G स्मार्टफोन को 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश किए जाने की संभावना है। वहीं फोन में एक 6.5 इंच का IPS FHD LCD पैनल भी दिया जा सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 120Hz होगी। साथ ही फोन Snapdragon 768G चिपसेट सपोर्टिव होगा।
अगर बात करें इसके कुछ-एक फीचर्स की तो फोन को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किए जाने के कयास लगाए जा रहे है। वहीं पावरबैकअप के लिए फोन में 4,400mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव होगा। इतना ही नहीं बल्कि फोटो और वीडियोग्राफी के लिए IQOO Z3 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, तो वहीं इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है।
इन सबसे अलग इस फोन को 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्टिव बनाया गया है। साथ ही iQOO Z3 5G स्मार्टफोन में एक साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन को Bluetooth 5.1, aptX HD सपोर्टिव बनाया गया है।