कोरोना संक्रमण रोगियों के इलाज में मददगार चेस्ट फिजियोथेरेपी : डॉ जितेंद्र सिंगला
स्वास्थ्य डेस्क : फरीदाबाद : [मामेन्द्र कुमार ]आज पूरा विश्व कोरोना जैसी भयानक बीमारी से जूझ रहा है और ऊपर से बढ़ते मरीजों की संख्या के अनुपात के हिसाब से भारत में संसाधनों की कमी है। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ जितेंद्र सिंगला ने बताया कि यह हमारा भी दायित्व और जिम्मेदारी बन जाती है कि हम सब अपने आप को व अपने प्रियजनों को भी स्वस्थ रखने में मदद करें।
पलवल के चर्चित फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर डॉ. जितेद्र सिंगला ने कहा कि फिजियोथेरेपी के जरिए कोरोना संक्रमण के लक्षणों में सांस लेने में दिक्कत भी एक गम्भीर समस्या है। इसका सीधा संबंध फेफड़ों से है। कोरोना के अलावा फेफड़ों के ऐसे कई रोग हैं, जिन्हें खतरनाक समझा जाता है जैसे-अस्थमा, सीओपीडी, सिस्टिक फाइब्रोसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी आदि। जब फेफड़े ठीक से काम नहीं करते या इससे जुड़ी गंभीर बीमारी हो तो डॉक्टर कुछ थेरेपी करवाते हैं। ये इनके इलाज में कारगर होती हैं। डॉक्टरी भाषा में इसी को चेस्ट फिजियोथेरेपी कहा जाता है। इसी को सीपीटी या चेस्ट पीटी भी कहते हैं।