डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे लोगों को सकुशल बचाया गया

श्रीनगर : राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को डल झील में तेज हवाओं के बीच फंसे कई लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जिनमें एक महिला और उसकी नवजात बेटी भी शामिल है। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4:15 बजे अचानक डल झील के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं और इस दौरान दो नावों पर डूबने का खतरा मंडराने लगा।

उन्होंने बताया कि एक नाव कोल मोहल्ला की तरफ से जबकि दूसरी कांद मोहल्ला से नेहरू पार्क की ओर आ रही थी। इसी दौरान, पहले से ही सतर्क एसडीआरएफ कर्मियों ने तत्काल दोनों नावों का पता लगाया और इनपर सवार लोगों को झील के बीच जान बचाने के लिए संघर्ष करते पाया टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सकुशल बचा लिया। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक नवजात बच्ची भी शामिल है।