US : पाकिस्तानी मूल की लीना खान बनाई गईं अमेरिका की व्यापार आयुक्त

0 20

पाकिस्तान मूल की 32 वर्षीय अमेरिकी नागरिक लीना खान को अमेरिका के संघीय व्यापार आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। अमेरिका में बाजार प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण के नियमों को लागू करने वाली वाली शीर्ष स्वतंत्र एजेंसी का नेतृत्व करने वाली वह अब तक की सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं। कानून की विशेषज्ञ एवं बड़े डिजिटल कंपनियों की आलोचक लीना खान को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस दायित्व के लिए चुना । सीनेट ने उनके नाम पर 68-28 के बहुमत से मुहर लगायी। लीना ने मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, ‘संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) का नेतृत्व करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा चुना जाना यह एक बहुत बड़ा सम्मान है।’ लीना खान कोलंबिया ला स्कूल में कानून पढ़ती थीं। वह अमरिकी संसद की कुछ समतितियों में विधि सलाहकार की सेवा दे चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.