बिहार के साथ दोहरा चरित्र करते है नीतीश कुमार:प्रदेश महासचिव मो० आकिब
विशेष खबर: ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मो० आकिब ने बिहार सरकार के दोहरा चरित्र को देखते हुए कहा अगर किसी गरीब या कमज़ोर वर्ग के नागरिक के पास शराब की एक खाली बोतल भी मिल जाती है तो नीतीश कुमार उसका जीवन बर्बाद कर देते हैं!
पर जदयू और भाजपा के नेताओं के घर, संपत्ति, गाड़ी से शराब के जखीरे बरामद हो रहे हैं, शराब पीते, नाचते वीडियो सामने आ रहे हैं, पर कहीं कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है इतना ही नहीं बिहार की स्तिथि इतनी खराब है
कि यहाँ साईकल पर लाश और एम्बुलेंस में शराब का और बालू का तस्करी किया जाता है मगर बिहार की जनता नीतीश कुमार आप से जवाब मांग रही है