“सिद्धू” हि रहेंगे पंजाब कोंग्रेस अध्यक्ष, अमरिंदर सिंह बन सकते है भाजपा के “Captain”

126

चंडीगढ़:पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजाेत सिंह सिद्धू का इस्‍तीफा प्रकरण अब समाप्‍त हो गया है। सिद्धे ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा कार्यकारी डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता और एडवोकेट जनरल एपीएस देओल को नियुक्‍त करने के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश प्रधान पद से इस्तीफे दिया था। इसके बाद से पंजाब कांग्रेस में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। अब सिद्धू आगे भी इस पद पर काम जारी रखने को सहमत हाे गए हैं।

सिद्धू के नेतृत्व में वीरवार को लखीमपुर खीरी के लिए निकलेगा पंजाब कांग्रेस का जत्था

पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सिद्धू का इस्तीफा प्रकरण खत्म हो गया है। जल्द ही इसकी आधिकारित घोषणा भी कर दी जाएगी। अब सिद्धू अपनी ही सरकार पर हमला नहीं बोलेंगे। यही कारण है कि दो दिनों से सिद्धू ने लखीमपुर खीरी व भारतीय जनता पार्टी की तरफ फोकस करना शुरू कर दिया है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सिद्धू के झुकने में पिछले दो दिनों से पार्टी द्वारा नए प्रधान की तलाश शुरू करना भी है। क्योंकि पार्टी ने यह संकेत देने शुरू कर दिए थे कि अगर सिद्धू अपना इस्तीफा नहीं वापस लेते है तो पार्टी नया प्रधान लगा देगी।

सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष पद फिरसे संभालने पर ये अटकलें तेज हो गई की कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोंग्रेस में वापसी नामुमकिन हो चुकी है।ऐसे में को सिद्धू और पंजाब कांग्रेस को नुक़सान पहुंचाने के लिए भाजपा का दामन थाम सकते हैं?