आई एस टी डी कोटा शाखा का 16वा स्थापना दिवस होटल सूर्या रॉयल में आयोजित हुआ।
अनीता चौहान का चयन भारत के 50 चैप्टर्स और 11000 सदस्यों का प्रतिनिधित्व के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उभरकर आना कोटा के लिए एक गौरव की बात है।
|
राजस्थान: कोटा चैप्टर के अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बताया कि यह 16 स्थापना दिवस पर आज का सेलिब्रेशन और भी महान हो जाता है जबकि कोटा चैप्टर पूर्व अध्यक्क्षा सुश्री अनीता चौहान का चयन भारत के 50 चैप्टर्स और 11000 सदस्यों का प्रतिनिधित्व के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उभरकर आना कोटा के लिए एक गौरव की बात है कोटा जैसे शहर से जहां एयर कनेक्टिविटी भी नहीं है इस उपलब्धि को पाना सभी सदस्यों के लिए गौरव का विषय है। आज के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान का को सम्मानित किया गया।
सक्सेना ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसटीडी के भूत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आर पी सिंह की उपस्थिति रही डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सुशोभित होने वाली अनीता चौहान 52 वर्षों में दूसरी महिला होने के साथ-साथ युवा वर्ग का भी प्रतिनिधित्व करती है और चौहान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर आने से आईएसटीडी युवा और महिलाओं के संवर्धन के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं विकास कार्यक्रम के क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर भारत सरकार के साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण की कड़ी को नए आयाम प्रस्तुत करेगा।
जाने-माने प्रखर वक्ता देवाशीष सतपति जो महाप्रबंधक एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के उपक्रम में नियोजित है ने अपना ज्ञानवर्धक उद्बोधन महाभारत के विभिन्न कथा को उद्धत करते हुए कहा कि आज के समय में महाभारत की कथा किस प्रकार प्रबंधन नेतृत्व कर्तव्यनिष्ठा अनुशासन विषय की विशेषज्ञता विशिष्टता को प्रेरित करती है आपने कहा कि कर्मण्य वा दिखा रस्तु मां मां फलेषु कदाचन को सदैव ध्यान रखें अधर्म के प्रति यदि आपका परिचय भी लिप्त है तो मानव जाति के कल्याण के लिए उसका संघार करने में कतई संकोच न करें कृष्ण का यह संदेश अर्जुन को महाभारत में दिया जो वर्तमान में भी प्रासंगिक है आपने कहा कि क्षत्रिय धर्म के अनुपालन के लिए यदि प्राण उत्सर्ग करना पड़े तो हमें पीछे नहीं रहना है कथा प्रसंग कर्ण का कवच व कुंडल दान के माध्यम से प दैनिक प्रसंगों के माध्यम से दिनचर्या दैनिक दिनचर्या में लागू कर सकते हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुजाता ताथेड़ चैप्टर के द्वारा की जा रही गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया नम्रता हाड़ा ने कार्यक्रम का सफल सफल संचालन किया । कार्यक्रम में माधवी सक्सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान का परिचय देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में लक्ष्मीबाई को नहीं देखा कभी इंदिरा गांधी या किरण बेदी से नहीं मिली परंतु अनीता चौहान की शख्सियत में इन सभी को देखते हुए कोटा में एक सशक्त महिला होने के नाते राष्ट्रीय पटल पर अनीता जी का आना शहर के लिए गौरव की बात है।
डॉ आर सी साहनी यज्ञदत्त हाडा शुभा गुप्ता विनय कचोलिया बीएस वर्मा आदि सदस्यों ने अनीता चौहान का सम्मान किया।
अनीता चौहान ने बताया कि अपने 2 साल के कार्यकाल के दौरान वह एनएसडीसी के सहयोग से युवाओं, स्टार्ट-अप्स और उद्यमियों के लिए परिचय कार्यक्रमों के साथ आईएसटीडी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का इरादा रखती हैं, जिसमें आईएसटीडी कार्यान्वयन सोसायटी होगी। मामूली शुल्क पर लघु पाठ्यक्रमों का संचालन। कॉरपोरेट्स पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा, उन्होंने बॉश जैसे संगठनों की मदद से समाज के वंचित तबके के बीच शिक्षा के प्रसार में स्कूलों और कॉलेजों की भागीदारी की आवश्यकता को रेखांकित किया। पर्यावरण में बदलाव की गति इतनी तेज है कि हर बीतते दिन के साथ स्किल गैप बढ़ता जा रहा है। इसे केवल निरंतर सीखने, री-स्किलिंग और अपस्किलिंग के साथ सीमित करने की आवश्यकता है। आजकल, भर्ती योग्यता के बजाय कौशल पर आधारित होती है और संगठन के लिए प्रासंगिक बने रहना कर्मचारियों के लिए एक चुनौती है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा के अनुरूप अपने कार्यकाल 2022-2024 के दौरान मौजूदा गतिविधियों में सुधार करने और मिश्रित प्रारूप में नए पाठ्यक्रम और पहल शुरू करने के अपने प्रयास में देश भर में पूर्व अध्यक्षों, २०८ राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों और ११००० आईएसटीडी सदस्यों के समर्थन और मार्गदर्शन की मांग की ।