कोरोना से निपटने के लिए हर जिम्मेदारी के लिए तैयार : उषा रानी

0 11

फरीदाबाद : पूरे देश के साथ प्रदेश और जिले में भी कोरोना की स्थिति काफी खतरनाक रूप ले चुकी है. ऐसे में जहां जिले के मेडिकल इंफ़्रा पर काफी दबाव है वहीँ ऐसी स्थिति के लोगों का कोरोना को गंभीरता से न लेना चिंता का विषय है. ऐसे में समाज से जुड़े सामाजिक संगठनों ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उड़ान सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन उषा रानी सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज विजेंदर सिंह जी से मुलाकात की. उषा रानी ने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसमें सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि इस महामारी का सामना किया जा सके. इस समय हरारे पुलिस के जवानों पर भी काफी दबाव है. लॉकडाउन और रात्रि कर्फ्यू की वजह से पुलिस को अधिक ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसलिए ट्रस्ट ने सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज विजेंदर सिंह जी से मिलकर सहयोग की बात की. सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज विजेंदर सिंह जी ने सकारात्मक विचार रखे. इस अवसर पर संजीव कुमार, समय सिंह जी व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.